Download FREE PDF :06 नवंबर माह (06 November Month ) 2021 : Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi
06 नवंबर 2021
06 November 2021 :
Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi
हरियाणा ने ' उत्तम बीज पोर्टल ' का शुभारंभ किया।
मुख्य उद्देश्य: पारदर्शी तरीके से किसानों को उत्तम बीज प्रदान करना है, जिससे
उनकी पैदावार व आमदनी बढ़ेगी।
·
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया
नायडू जी द्वारा श्री उमर अलीशा के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन।
(मानवतावादी,साहित्यिक और
सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के लिए श्री अलीशा कार्यरत थे।)
·
बार्कलेज (UK का वित्तीय संस्थान) के नए
सीईओ: सीएस वेंकटकृष्णन
·
क्रिकेट कोच तारक सिन्हा का
निधन।
टीम इंडिया के
आशीष नेहरा,
रिषभ पंत आदि के रह चुके मार्गदर्शक।
अफगानिस्तान में विदेशी मुद्रा प्रतिबंधित।
तालिबान सरकार द्वारा राष्ट्रीय हित में आम नागरिक, व्यापारी,
छोटे दुकानदार घरेलू व्यापार के लिए अफगान मुद्रा का ही उपयोग करने
का फैसला लिया गया।
'आत्मनिर्भर भारत'
के समर्थन में फ्लिपकार्ट ने भारत सरकार के राष्ट्रीय
ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए साझेदारी की है।
पीएम मोदी-जी द्वारा केदारनाथ धाम
में आदि गुरु शंकराचार्य जी
की 12 फीट
ऊंची प्रतिमा का अनावरण।
पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में कई विकास
परियोजनाओं की आधारशिला रखी :-
• संगम घाट का पुनर्विकास
• प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक
सुविधा केंद्र
• मंदाकिनी आस्थापथ कतार प्रबंधन और
वर्षा आश्रय
• सरस्वती नागरिक सुविधा भवन
• व्यवस्थापक कार्यालय और अस्पताल
• गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन और कमांड एवं कंट्रोल सेंटर
क्रिकेट में कुछ रिकार्ड:
· रोहित
शर्मा 2019 के
बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले
खिलाड़ी हैं।
·
भारत
की ओर से टी20 इंटरनेशनल
में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 12 मैन ऑफ द पुरस्कार जीता है।
·
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के मामले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी शीर्ष पर हैं।
·
टी20 विश्वकप में भारत की सबसे बड़ी
साझेदारी: रोहित
शर्मा और केएल राहुल के बीच (140 रन)
·
टी20 विश्वकप में यह भारत दूसरा सबसे
बड़ा स्कोर (210 रन)
·
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका
(260 रन)
·
टी20 वर्ल्ड कप के पॉवरप्ले में किसी
भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक स्कोर: के. एल. राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पॉवरप्ले 50 रन
·
भारत
की ये टी20 इंटरनेशनल
क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत (86 रनों का लक्ष्य महज 6.3
ओवर)
'फर्स्ट लॉस रिस्क शेयरिंग इंस्ट्रूमेंट' (first loss risk sharing instrument):
नीति आयोग और विश्व बैंक द्वारा, इलेक्ट्रिक
वाहनों की खरीद प्रोत्साहन हेतु $300 मिलियन का प्रोग्राम।
दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रस्ताव: अमेरिका में।
USA के राष्ट्रपति (46वें) : जो
बाइडेन
USA की उप-राष्ट्रपति (49वीं):
कमला हैरिस (पहली महिला उपराष्ट्रपति)