Download FREE PDF :07 नवंबर माह (07 November Month ) 2021 : Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi

Download FREE PDF :07 नवंबर माह (07 November Month ) 2021 : Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi By SelectionMind

07 नवंबर 2021

 07 November 2021 :

 Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi 


Download PDF


 


मनु भाकर (निशानेबाज) ने गोल्ड जीता।

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने ओलिंपिक चैंपियन ईरान के जावेद फोरोगी के साथ पोलैंड में हो रहे पहले ISSF प्रेसिडेंट्स कप में गोल्ड मेडल जीता है।

 

 हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी गाइडलाइन:


  • पवित्र मक्का और मदीना में हज (2022) करने कैंसर, हृदय, श्वास, लिवर/गुर्दे की बीमारी समेत तपेदिक व अन्य संक्रामक बीमारी के मरीजों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • पहली बार हो रहा है जब 65 वर्ष उम्र के लोगों को हज जाने की मनाही है। 
  • कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज हज यात्री को लगवाना जरूरी होगा।
  • आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होना जरूरी है।

 

गोवा में पहला चार्टर्ड विमान ब्रिटेन से आएगा।

कोरोना के कारण पिछले साल अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड विमान सेवा रोक दी गई थी।

 

 'कोबी रोबो' :

यह बिना सुई के टीका लगाएगा।

कनाडा की स्टार्टअप कोबोनिक्स ने यूनिवर्सिटी ऑफ ओंटारियों की मदद से डिजाइन।

खास सेंसर से रोमछिद्र की पहचान कर दवा अंदर डालेगा।

 

  • चीन ने तीन नए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-2D वाहक रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

 

  • रिलायंस, मुंबई में भारत का पहला ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर 'जियो ड्राइव-इन' खोलेगी।

 

52वें आईएफएफआई, 2021 (गोवा):

भारतीय फीचर फिल्म खंड का उद्घाटनसेमखोर' (दिमासा) से।

राजीव प्रकाश द्वारा निर्देशित 'वेद... द विजनरी' से भारतीय गैर-फीचर फिल्म खंड का उद्घाटन।


तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार 2021:

भारतीय सेना के दो अधिकारियों (लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वेश धडवाल और कर्नल अमित बिष्ट) को राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार।

नेशनल एडवंचर अवार्ड: शीतल राज (उत्तराखण्ड की पर्वतारोही)

 

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफगानिस्तान विषय पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता की मेज़बानी करेगा भारत

 

भारत और सेनेगल ने स्वास्थ्य व चिकित्सा पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।


समझौता ज्ञापन में रोग निगरानी, चिकित्सा अनुसंधान, दवाओं और फार्मा, चिकित्सा उपकरण और पारंपरिक चिकित्सा सहित सहयोग शामिल है।

 

ऑस्ट्रेलियाई न्यायाधीश हिलेरी चार्ल्सवर्थ:

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए न्यायाधीश चुनी गईं। ICJ में अब तक की पांचवीं महिला जज हैं।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, द ह्वेग (नीदरलैण्ड) में स्थित।

 

 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2021 (बेलग्रेड):

आकाश कुमार (54kg / कांस्य पदक)

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज।

(पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज: विजेंद्र सिंह,2009)

 

  • "अंतर्देशीय खारे पानी में जलीय कृषि" को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य पालन विभाग द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया।

 

चर्चा में:

  • सैय्यद मुश्ताक ट्राफी (क्रिकेट/ टी-20/लखनऊ में हो रही आयोजित)

 

  • हनुवंतिया टापू: 

मध्यप्रदेश (खंडवा जिला,नर्मदा नदी,इन्दिरा सागर बांध) में स्थित जलपर्यटन स्थल।

जल महोत्सव (वाटर स्पोर्ट्स) का होने वाला है आयोजन।

 

By SelectionMind