नवंबर 2021 : मासिक पत्रिका Download Free eBook November Month Current Affairs

नवंबर 2021 : मासिक पत्रिका Download Free eBook November Month Current Affairs

नवंबर 2021 : मासिक पत्रिका

नवंबर 2021 : मासिक पत्रिका Download Free eBook November Month Current Affairs

Download free 

Click here : करेंट अफेयर्स मंथन

Click here : मध्यप्रदेश मंथन


 प्रिय पाठकों,


करेंट अरेयर्स मंथन, एग्जाम पीडिया द्वारा प्रकाशित एक मासिक समसामयिक पत्रिका है जो देश और प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अत्यधिक उपयोगी है। सिविल सेवा परीक्षाओं की निरंतर परिवर्तित प्रकृति विशेषकर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के संदर्भ में अब करेंट अफेयर्स की उपयोगिता और भी प्रासंगिक हो गई है। विगत कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों के सूक्ष्म अवलोकन से यह स्पष्ट है कि प्रश्न पत्र में अधिकतम प्रश्न वर्तमान की घटनाओं से प्रेरित होते हैं। 

आयोग द्वारा वर्तमान की घटनाओ को उसके इतिहास, संस्कृति, राजनीति और भूगोल से संदर्भित करके प्रश्न पूछे जाने की शैली को अपनाया जा रहा है। लेकिन समसामयिक घटनाओं के प्रति छात्रों की अरुचि उनके लिये न केवल प्रारंभिक परीक्षा में बाधा बनती है अपितु मुख्य परीक्षा में भी छात्र प्रश्न सम्यक उत्तर दे पाने में असमर्थ रहते हैं। अतः करंट अफेयर्स के महत्व को स्वीकार कर इसके प्रति एक सकारात्मक नजरिया विकसित करके ही सिविल सेवाओ के लक्ष्य को सीमित समय और संसाधनों के भीतर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। करेंट अरेयर्स मंथन समसामयिक पत्रिका इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।


इस पत्रिका में समसामयिक घटनाओं से संबंधित सभी मानक स्रोतों की जानकारी को समाहित किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के अखबारों, सरकारी वेबसाइट एवं अन्य मानक स्रोत शामिल है। समसामयिक घटनाओं से संबंधित सटीक, संदर्भित एवं सारगर्भित जानकारियों का संकलन इस पुस्तक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। पत्रिका का दूसरा प्रमुख आकर्षण पत्रिका में परीक्षा से पूर्व रिवीजन के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रत्येक अंक के अंत में "स्मरणीय तथ्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही प्रत्येक अंक के अंत में वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह भी दिया गया है ताकि परीक्षार्थी उनका समुचित अभ्यास कर परीक्षा का के भवन में स्वयं को सहज रख सकें। करेंट अटेयर्स मंथन पत्रिका के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश के छात्रों में करंट अफेयर्स संबंधित सामग्री के भटकाव को समाप्त कर सकें और उन्हें एक ही स्थान पर एक गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान कर अभ्यर्थियों की श्रम-यात्रा को अपने प्रयासों द्वारा आसान बना सकें। शीघ्र ही हमारे द्वारा संपूर्ण वर्ष 2021 का घटनाक्रम 'वार्षिकांक' के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


साथियों, पत्रिका अब आपके हाथों में है। अब आप ही तय करेंगे कि यह आपकी अपेक्षाओं पर कितनी खरी उतरी सृष्टि की कोई भी रचना ऐसी नहीं जो शत-प्रतिशत त्रुटि रहित हो। इस पत्रिका को विकसित करने में टीम द्वारा प्रत्येक बारीकियों की सूक्ष्मतम जांच की गई है। यदि आपको पत्रिका में कोई भी कमी दिखे तो आप अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें ताकि हम आगामी अंकों में पत्रिका को आपके लिए और बेहतर बना सकें।


साभार


प्रधान संपादक

Exampedia

--------

Contact US

Youtube Channel Link : 

www.youtube.com/SelectionMind


Blog Link :

selectionmind.blogspot.com


Facebook page : https://m.facebook.com/selectionmindonline/ 


Instagram ID :

https://www.instagram.com/selectionmindonline/


Telegram :

https://t.me/SelectionMind