Quiz | MPPSC Pre | खेल+समसामयिक विषय+विविध
![]() |
Quiz | MPPSC Pre | खेल+समसामयिक विषय+विविध
Quiz | MPPSC Pre | खेल+समसामयिक विषय+विविध
• सभी प्रश्न हिंदी भाषा में होंगे ।
• सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।
• कुल समय : 20 minutes
• कुल प्रश्न : 20 ( प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के लिए होगा।)
• कुल अंक : 40
1. किस देश ने भारत के साथ इंडो-पैसिफिक रणनीति लॉच की है?
- जर्मनी
- फ्रांस
- पोलेण्ड
- मेक्सिको
Ans. (1) जर्मनी
व्याख्या :
- यूरोपीय संघ के अध्यक्ष और यूरोप की सबसे बडी अर्थव्यवस्था जर्मनी ने भारत के साथ इंडो-पैसिफिक रणनीति लॉच की ।
- इस रणनीति में इण्डो-पैसिफिक क्षेत्र में चीनी व्यव्हार के कई अप्रत्यक्ष संदर्भ हैं ।
- यह समुद्री सुरक्षा और आपदा जोखिम प्रबंधन पर कार्य करेगा ।
2. मध्यप्रदेश शासन की सूरजधारा योजना किससे सम्बंधित हैं ?
- सिचाई
- खेत के विकास
- उच्च गुणवत्ता वाले बीज
- विपणन
Ans. (3) उच्च गुणवत्ता वाले बीज
- सूरजधारा योजना पूरे मध्यप्रदेश में प्रचलित है ।
- इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को अलाभकारी फसलों/किस्मों के स्थान पर लाभकारी दलहनी / तिलहनी फसलों के उन्नत एवं विपुल उत्पादन देने वाली किस्मों के बीच उपलब्ध कराना है ।
- सूरजधारा योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को एक हेक्टेयर के लिये दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीज अदला-बदली एवं बीज स्वालम्बन घटकों में 75% अथवा 1500 रूपये अधिकतम अनुदान दिया जाता है ।
3. पद्मश्री शेखर बसु का निधन कोरोना वायरस के कारण हाल ही में हो गया । वे किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
- एटॉमिक एनर्जी
- वित्त आयोग
- उद्दयन
- कृषि
Ans. (1) एटॉमिक एनर्जी
- शेखर बसु एटॉमिक एनर्जी कमीशन (AEC) के पूर्व चेयरमैन ,भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं एटॉमिक एनर्जी डेपार्टमेंट के सचिव रह चुके थे ।
- भारत की परमाणु ऊर्जा से संचालित पहली पनडुब्बी आई.एन.एस.अरिहंत के जटिल परमाणु रियेक्टर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
4. नवंबर 2020 को नीतिष कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । वे किस क्रम के मुख्यमंत्री बने हैं?
- पांचवें
- छठवें
- सातवें
- आठवें
Ans. (3) सातवें
व्याख्या :
- नीतिष कुमार ने बिहार की 17वीं विधानसभा में 7वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।
- फागू चौहान (राज्यपाल) ने शपथ दिलाई ।
- तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु चौहान को उप-मुख्यमंत्री का पद मिला ।
5. हाल ही में, भानू अथैया का निधन हो गया । उन्हें ऑस्कर किस वर्ष प्रदान किया गया था?
- 1990
- 1983
- 1980
- 1995
Ans. (2) 1983
भानू अथैया जी को
अंग्रेजी फिल्म ‘गॉधी’ में बेस्ट
कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिये ऑस्कर वर्ष 1983 को दिया गया था ।
6. सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना में हाल ही में विस्फ़ोट हुआ । वह किस देश में है?
- नार्वे
- इंडोनेशिया
- आइसलैंड
- इटली
Ans. (4) इटली
इटली के सिसली
द्वीप (भूमध्य सागर) में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना में विस्फोट
हुआ ।
7. देश का पहला हाथी पुनर्वास केंद्र कहॉ स्थापित किया जा रहा है ?
- कोट्टूर
- नयागॉव
- मैसूर
- पचमढ़ी
Ans. (1) कोट्टूर
अंतर्राष्ट्रीय
मानकों के अनुसार केरल के कोट्टूर में हाथी पुनर्वास केंद्र विकसित किया गया है ।
8. किन देशों की नौसेनाओं के मध्य ‘सिम्बेक्स 2020’ संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास हुआ था ?
- भारत और जापान
- भारत और ओमान
- भारत और सिंगापुर
- भारत और श्रीलंका
Ans. (3) भारत और सिंगापुर
9. ‘ऑपरेशन पेराडाइज’ किससे संबंधित है ?
- बाढ़ से
- भूकम्प से
- सैनिक अभ्यास से
- इनमें से कोई नहीं ।
Ans. (1) बाढ़
मध्यप्रदेश
मे ‘ऑपरेशन
पेराडाइज’ खान
और सरस्वती नदी में आई बाढ़ से संबंधित है ,
जो कि 1994 में चालया गया था ।
10. मध्यप्रदेश की पहली रेशम मण्डी कहॉ स्थापित है?
- सागर
- बावई
- इटारसी
- मण्डला
Ans. (2) बावई
होशंगाबाद
जिले के बावई में मध्यप्रदेश की पहली रेशम मण्डी स्थापित की जानी है ।
11. जनवरी 2020 में जबलपुर के खेमरिया में कौन सी तोप का सफल परीक्षण किया गया ?
- सारंग
- बिजली
- तेजस
- आकाश
Ans. (1) सारंग
व्याख्या :
- जनवरी 2020 में जबलपुर के खेमरिया में पहली बार सारंग तोप का सफल परीक्षण किया गया ।
- इजराइली तकनीकि से निर्मित इस तकनीक (तोप) का नाम भगवान के धनुष सारंग के नाम में रखा गया है ।
- जबलपुर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है,जहॉ विश्व स्तर की गंस का उत्पादन,अपग्रेडेशन और डायनेमिक टेस्टिंग भी होती है ।
12. देश का प्रथम जैविक कपास अनुसंधान केंद्र कहॉ स्थापित किया गया है ?
- खरगौन
- खण्डवा
- बुरहानपुर
- बड़वानी
Ans. (2) खण्डवा
प्रदेश में कपास
अनुसंधान केंद्र खरगौन में स्थापित है,
जबकि जैविक कपास अनुसंधान केंद्र खण्डवा स्थापित किया
गया है ।
13. किस राज्य में 2011 की जनगणना में ऋणात्मक वृद्धि अंकित की गई थी ?
- केरल
- गोवा
- नागालैण्ड
- मेघालय
Ans. (3) नागालैण्ड
2011 की जनगणना में
नागालैण्ड की जनसंख्या वृद्धि (-0.6)
14. 'ग्रीन पीस इंटरनेशनल' का मुख्यालय अवस्थित हैं ?
- एम्सटर्डम में
- ओटावा में
- कैनबरा में
- जेनेवा में
Ans. (1) एम्सटर्डम
ग्रीन पीस इंटरनेशनल 1971 में बैंकूवर, कनाडा में स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी पर्यावरण संगठन है। इसका मुख्यालय नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में स्थित है।
15. 'नेटबाल खेल' में एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती हैं ?
- 5
- 9
- 7
- 11
Ans. विकल्प (3) (नेटबाल में सात खिलाड़ी एक पक्ष मे होते हैं।)
16. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उपयोग किये जाने वाली गेंद' का लगभग वजन कितना होता हैं ?
- 110 ग्राम से 120 ग्राम
- 155.9 ग्राम से 163 ग्राम
- 200 ग्राम
- 250 ग्राम
Ans. 155.9 ग्राम से 163 ग्राम
क्रिकेट खेल में एक पक्ष में 11 खिलाड़ी होते हैं।
17. तापी गैस पाइपलाइन परियोजना में कौन-सा देश शामिल नहीं हैं ?
- भारत
- ईरान
- अफगानिस्तान
- तुर्कमेनिस्तान
Ans. 2 ( ईरान )
तापी गैस पाइप लाइन परियोजना :
TAPI अर्थात
- T - तुर्कमेनिस्तान
- A - अफगानिस्तान
- P- पाकिस्तान
- ।- इंडिया इसमें शामिल है।
• यह परियोजना तुर्कमेनिस्तान से प्रारंभ होकर अफगानिस्तान, पाकिस्तान होकर भारत तक जाएगी। • इससे गैस अफगानिस्तान के हेरात और कंधार शहरों से होते हुए पाकिस्तान से होकर भारत सीमान्त नगर फा. सिल्का (पंजाब) तक पहुंचेगी।
18. भारत में 'यूरेनियम निगम लिमिटेड' कहां पर स्थित है?
- हैदराबाद
- मुम्बई
- झारखण्ड
- कर्नाटक
Ans. 3 ( झारखण्ड )
19. निम्न में कौन-सा 'सर्च इंजन' नहीं है?
- गूगल
- अल्टाविस्टा
- ऑरकुट
- साइंस डायरेक्ट
Ans. 3 ( ऑरकुट )
20. भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष' (IMF) का सदस्य कब बना ?
- 1952
- 1947
- 1950
- 1945
Ans. (4) 1945
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
- स्थापना - 1944
- मुख्यालय - वाशिंगटन डी सी
- कुल सदस्य - 183
- वर्तमान प्रबंध निदेशक - क्रिस्टलीना जार्जीवा
- मुख्य अर्थशास्त्री - गीता गोपीनाथन (भारतीय मूल की महिला)