Download FREE PDF :03 नवंबर माह (03 November Month ) 2021 : Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi
03 नवंबर 2021
03 November 2021 :
Daily Current affairs Hindi | One-liner Current Affairs Hindi
ग्लासगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘पंचामृत
रणनीति’ और 'वन
सन-वन वर्ल्ड- वन ग्रिड' का प्रस्ताव रखा।
पंचामृत
रणनीति:
·
भारत गैस जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 500 गीगावॉट
करेगा : 2030 तक
·
भारत अक्षय ऊर्जा से अपनी आवश्यकताओं का 50% पूर्ण
करेगा : 2030 तक
·
भारत कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कटौती
करेगा : 2030 तक
·
भारत कार्बन तीव्रता में 45% की
कमी करेगा दर्ज : 2030 तक
·
भारत शुद्ध शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो) प्राप्त
करेगा : 2070 तक
जी-20 सम्मेलन: इटली
2050 तक 'कार्बन
न्यूट्रैलिटी' तक पहुंचने का लक्ष्य (ग्लोबल वॉर्मिंग को
औद्योगिकरण पूर्व स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक तक सीमित
करना)
नेशनल स्मॉल मैचबॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने माचिस की कीमत 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये प्रति बॉक्स की।
चेन्नई-मैसूर-चेन्नई एक्सप्रेस को IMS प्रमाणन।
एकीकृत शताब्दी
प्रणाली प्रबंधन (Integrated Management Systems - IMS) प्रमाणन प्राप्त
करने वाली दक्षिण रेलवे की पहली ट्रेन ,साथ ही पहली
शताब्दी ट्रेन और भारतीय रेलवे की एकमात्र दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन भी
IMS प्रमाणित
होने वाली पहली भारतीय रेलवे की ट्रेन : हबीबगंज-हजरत
निजामुद्दीन हबीबगंज भोपाल एक्सप्रेस।
एलन डेविडसन का निधन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी
चर्चा में रहे
क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण ICC अवार्ड :
·
ICC स्पिरिट क्रिकेट अवार्ड ऑफ द डिकेड : महेंद्र सिंघ धोनी
·
ICC मेन वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड : विराट कोहली
·
ICC वीमेन वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड : एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
·
ICC मेन T-20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड : राशिद खान
·
ICC वीमेन T-20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड : एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
रिकार्ड:
1) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, गिनीज
बुक में दर्ज किया गया (एक घंटे में फेसबुक पर हस्तलिखित नोटों की रिकॉर्ड संख्या
में फोटो अपलोड)
2) अयोध्या में 7
लाख 51 हजार
दिए जलाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठन की बात की।
कैप्टन अमरिंदर
सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से
त्यागपत्र दिया तथा कांग्रेस की सदस्यता भी त्याग दी।
पंजाब के नए
मुख्यमंत्री: चरणजीत सिंह चन्नी
अरुण चावला को बनाया गया FICCI का महानिदेशक
फिक्की की
स्थापना: 1927 (जी डी
बिरला और पुरुषोत्तम ठक्कर द्वारा: महात्मा
गांधी जी के सुझाव पर)
मुख्यालय: नई
दिल्ली
फिक्की के
वर्तमान अध्यक्ष: उदय शंकर
फिक्की की
महिला संगठन (FLO) की वर्तमान अध्यक्ष: उज्जवला सिंघानिया
नारी से खरीदारी अभियान
महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय + फेसबुक
उद्देश्य:
महिला विक्रेताओं को बढ़ावा देना
उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन देहरादून में।
नवनियुक्त भारत के राजदूत:
रूस में:
पवन कपूर
UAE में:
संजय सुधीर
स्पेन में:
दिनेश पटनायक